Akhilesh Katiyar
मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता हूं मेरा पूरा विश्वास लोकतंत्र,संविधान में है |लेकिन भारत में लोकतांत्रिक पद्धत होते हुए भी पूंजीवाद और कुलीन तंत्र बिना किसी भय के और रोक-टोक के फल फूल रही है यह भारत की सिद्धांतहीन है,राजनीति का दुष्परिणाम है।
मैं राजनीति में सार्वजनिक जीवन में इसी भावना के साथ काम कर रहा हूं कि भारत में सच्चा लोकतंत्र जमीन में उतरे जिस देश में 40 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे जीते हो किस की प्रतिदिन की आय 23 से ₹24 हो उसे देश का चुनाव आयोग लाखों रुपए चुनावी खर्च के रूप में खर्च करने की अनुमति देता हो इससे बड़ी और कोई विडंबना क्या हो सकती है।
अच्छी से अच्छी बात करना और बुरे से बुरे काम करना राजनेताओं की नियत सी बन गई है चुनाव में व्यक्तिगत खर्चा पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो मतदान जरूरी हो और सभी सरकारी संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें इसके लिए मैं प्रतिबंध हूं और मैं इसी विचार को जमीन पर उतरने के लिए जिंदगी भर कार्य करता रहूंगा

OUR MISSION
जब तक सामाजिक और आर्थिक रूप में सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए देश राज्यों की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा लोकसभा में दरवाजे ना खुल जाए तब तक डॉक्टर अंबेडकर, लोहिया, रामस्वरूप वर्मा एवं जगदेव बाबू के सपने अधूरे हैं और सच्चा लोकतंत्र जमीन पर उतर कर ही रहेगा|
OUR VISION
“दो बातें हैं मोटी मोटी सबको इज्जत सबको रोटी”
देश को नेताओं की नहीं सही नीतियों की आवश्यकता है आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी सामाजिक एवं आर्थिक गैर बराबरी की समस्या और विकराल हुई है|s
नीति ,सिद्धांत और कार्यक्रम की जगह नेताओं के व्यक्तिगत गुणगान ही राजनीति रह गई है
हमारा यह स्पष्ट मानना है कि गैर बराबरी को मिटाए बगैर ,गरीबी नहीं मिट सकती
भारत जैसे डेमोक्रेटिक कंट्री में सबको इज्जत सबको रोटी मिलनी चाहिए |
Join our mission.
Get Started Today.
Email: info@akhileshkatiyar.in
Call Anytime: +91-8448994284